पटना, सितंबर 28 -- राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में रविवार को आयोजित पटना जिला मेजर ध्यानचंद हॉकी बालक अंडर-17 चयन प्रतियोगिता में डीपीएस, पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये डीएवी, बीएसईबी को 6-1 के बड़े अंतर से हराया।

डीपीएस की ओर से अक्षत तिवारी और शौर्य ने दो- दो गोल, जबकि वेदांश और जाहिद हसन ने एक- एक गोल किया। डीएवी बीएसईबी के लिये एकमात्र गोल कृष्णकांत ने किया।

जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि विजेता टीम डीपीएस, पटना अब आगामी 15 से 17 अक्टूबर तक राजगीर खेल परिसर, नालंदा में आयोजित राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी अंडर-17 प्रतियोगिता में पटना जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

बालिका अंडर-17 वर्ग में डीपीएस, पटना की टीम निर्धारित संख्या में खिलाड़ी मैदान में न ला सकी, जबकि राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर की टीम की छह खिलाड़ी निर्धारित उम्र सीमा से अधिक पाई गईं। तकनीकी पदाधिकारियों ने नियम उल्लंघन के कारण दोनों टीमों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित