नयी दिल्ली , नवंबर 18 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि उनकी सरकार दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बेड़े में लगातार ई-बसों को शामिल कर रही है ताकि यहां का सार्वजनिक परिवहन पर्यावरण अनुकूल बने।
श्रीमती गुप्ता ने आज यहां नये आजादपुर टर्मिनल का उद्घाटन किया और 40 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आज़ादपुर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अपग्रेडेड बस टर्मिनल दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित किया। यह नया टर्मिनल राजधानी के सार्वजनिक परिवहन को अधिक तेज़, सुरक्षित और पैसेंजर फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित