नयी दिल्ली , दिसंबर 05 -- दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में हुए नुकसान से खुद को उबारते हुए वित्त वर्ष 2025-26 में अपने आय स्रोतों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की है।
डॉक्टर पंकज ने आज कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में दिल्ली परिवहन निगम अपने पुराने गौरव को वापस पाने की दिशा में लगातार तेज गति से काम कर रहा है। उन्होंने कहा "हमारी सरकार की यह शानदार उपलब्धि डीटीसी की पारदर्शी, सार्वजनिक धन के जिम्मेदारी से उपयोग और सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को और बेहतर बनाकर डीटीसी की बस सेवा को लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रदान करने की प्रतिबद्धता को और ज्यादा मजबूत करती है।"उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में अप्रैल 2025 से लेकर अक्टूबर 2025 के बीच दिल्ली परिवहन निगम के वित्तीय स्थिति में तेजी से सुधार किया है, जिससे डीटीसी की औसत मासिक आय 93.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है, जबकि बीते वित्त वर्ष 2024-25 में यह औसत मासिक आय सिर्फ 68.54 करोड़ रुपए ही था। डीटीसी की औसत मासिक आय में हो रही तेजी से वृद्धि से साफ है कि हमारी सरकार सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को आधुनिक और मजबूत करने के साथ ही अपने संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन के जरिए डीटीसी को रेवेन्यू सरपल्स वाला संस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि अप्रैल से लेकर अक्टूबर 2025 के बीच डीटीसी को बस टिकट से होने वाली कमाई 220.33 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।इस अवधि में स्पेशल हायर के अंतर्गत डीटीसी को होने वाली कमाई बढ़कर 63.40 करोड़ रुपये हो गई, जबकि बस पास की बिक्री से 36.38 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। इसी अवधि के दौरान डीटीसी को अन्य श्रोत से हासिल होने वाली आय 102.04 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। दिल्ली परिवहन निगम के समग्र प्रदर्शन में तेजी से सुधार होने से अप्रैल से अक्टूबर तक कुल आय 658 करोड़ दर्ज की गई, जो डीटीसी की लगातार बेहतर होती आर्थिक प्रगति को दर्शाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित