जयपुर , नवम्बर 11 -- यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर (यूके) के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा से मुलाकात की और एक उच्च स्तरीय संवाद के दौरान मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर सहयोग को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की ।
बैठक के दौरान पुलिस के साथ वर्ष 2021 में हुए करार की समीक्षा के साथ इसके दायरे को विस्तृत करने और भविष्य में संयुक्त रूप से पहल शुरू करने पर चर्चा हुई। मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों से चर्चा के दौरान डीजीपी शर्मा ने कहा कि पुलिसकर्मियों का मानसिक स्वास्थ्य सार्वजनिक सुरक्षा और सेवा गुणवत्ता से सीधा जुड़ा है, इसलिए यह हमारी शीर्ष प्राथमिकता में भी है।
उन्होंने यूनिवर्सिटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संवाद राजस्थान पुलिस में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय सहयोग की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
इस दौरान पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई । इसके तहत पुलिसकर्मियों की विविध सामाजिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए विविधता एवं भ्रम पर कार्य किया जाए वहीं ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले अधिकारियों में व्यवहारिक पहलू और भावनात्मक लचीलापन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इसके साथ ही नशा और पदार्थ दुरुपयोग की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने, पुनर्वास कार्यक्रमों की आवश्यकता, आत्महत्या और हिंसा के मामलों के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा की गई ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित