हजारीबाग , दिसंबर 24 -- हजारीबाग जिले में अवस्थित झारखंड खुला जेल सह पुनर्वास केंद्र का महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा ने बुधवार को निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपन जेल परिसर का भ्रमण कर वहां रह रहे सजायाफ्ता कैदियों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के क्रम में डीजीपी ने सजायाफ्ता कैदियों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ पात्र कैदियों को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विषयों पर शीघ्र सकारात्मक पहल किए जाने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन विशेष रूप से उपस्थित थे। इससे पूर्व डीजीपी तदाशा मिश्रा के हजारीबाग आगमन पर परिसदन भवन में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया तथा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा डीजीपी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित