भोपाल भिंड , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश पुलिस ने अवैध हथियारों के निर्माण, तस्करी और बिक्री पर नकेल कसते हुए भिंड जिले में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने थाना मौ और थाना मेहगांव के बीच ग्राम रूपावई में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री पर दबिश देकर पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 12 देशी कट्टे (09-315 बोर और 03-32 बोर), 03 जिंदा कारतूस, हथियार निर्माण की सामग्री और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।
पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ. असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, उप पुलिस अधीक्षक दीपक तोमर और एसडीओपी अटेर रविन्द्र वास्कले के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर अमलेडी तिराहे से एक आरोपी को हथियार बेचने के इरादे से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास चार कट्टे मिले, जिनमें तीन 315 बोर और एक 32 बोर का था।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह और उसके साथी ग्राम रूपावई में अवैध फैक्ट्री चला रहे थे। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से दो कुशल कारीगरों को Rs.50,000 मासिक वेतन पर बुलाया था। स्थान उपलब्ध कराने वालों को Rs.20,000 किराया दिया जा रहा था। अब तक फैक्ट्री में 22 कट्टे बनाए जा चुके थे, जिनमें कई बेच दिए गए थे। आरोपी की निशानदेही पर फैक्ट्री से सात और देशी कट्टे, निर्माण के औजार और अन्य सामग्री जब्त की गई। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर एसपी भिंड ने इनाम की घोषणा की है।
इससे पहले भी भिंड पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की थी। थाना देहात क्षेत्र के डिडी बीहड़ और बिजपुरी बीहड़ में अवैध हथियार फैक्ट्री संचालित करने वाले छह आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अवैध हथियार निर्माण की जड़ों तक चोट पहुंचाती है, बल्कि एक अंतरराज्यीय गिरोह के नेटवर्क को भी उजागर करती है। प्रदेशभर में अब तक 36 से अधिक अवैध हथियार जब्त किए जा चुके हैं, जिनमें खरगोन, बड़वानी, नरसिंहपुर, ग्वालियर और भिंड जिलों की प्रमुख भूमिका रही है।
डीजीपी कैलाश मकवाणा के नेतृत्व में अवैध हथियारों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी है। मध्यप्रदेश पुलिस की इन निर्णायक कार्रवाइयों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध हथियारों का कारोबार किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह समर्पित और प्रतिबद्ध है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित