भरतपुर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में डीग जिला मुख्यालय पर गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाई गई।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह में जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उत्सव कौशल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रशासन को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और जन-सुलभ बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।

कार्यक्रम में एडीएम राजकुमार कस्वां, उपखंड अधिकारी डीग मुकेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी इशू नारंग, नगर परिषद आयुक्त कुलदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित