भरतपुर , अक्टूबर 08 -- राजस्थान के डीग जिले में मंगलवार देर रात से जारी तेज बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में पानी भर जाने से रबी की फसलों की बुवाई में लगे किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका जतायी है। किसानों ने कहा है कि मौसम में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

भारी बारिश की वजह से क्षेत्र में खरीफ की फसलें पहले ही नष्ट हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित