भरतपुर , नवम्बर 16 -- राजस्थान में डीग जिले में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत एक लाख 85 हजार से अधिक गणना प्रपत्र को डिजिटाइज्ड किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (डीग) उत्सव कौशल ने रविवार को बताया कि एसआईआर कार्यक्रम में कुल सात लाख 99 हजार 505 मतदाताओं में से एक लाख 85 हजार 892 गणना प्रपत्र को डिजिटाइज्ड किये जाने के साथ बीएलओ द्वारा एक लाख 84 हजार 290 गणना प्रपत्र का सत्यापन पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने बताय कि कामां में दो लाख 77 हजार 490 मतदाताओं में से 59 हजार 541 मतदाताओं, नगर में दो लाख 58 हजार 382 मतदाताओं में से 64 हजार 297, डीग में दो लाख 63 हजार 633 मतदाताओं में से 62 हजार 54 गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड किये जा चुके है। जिले में कुल तीन लाख 24 गणना प्रपत्र विभिन्न कारणों से असंग्रहणीय पाए गए। इनमें मुख्य रूप से 1,616 मृत्यु के मामले, 1,179 मतदाताओं के स्थायी रूप से स्थानांतरित होने, 91 मतदाताओं के अप्राप्य/अनुपस्थित होने और 136 मतदाताओं के पहले से नामांकित होने के कारण गणना प्रपत्र संग्रहित नहीं किए जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित