बल्लारी , जनवरी 07 -- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बल्लारी घटना में मारे गये युवक राजशेखर के परिजनों से बुधवार को मुलाकात कर उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
श्री शिवकुमार ने शोक संतप्त परिजनों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी इस कठिन समय में उनके साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान करने के अनुरोध की जांच करेगी और कानूनी ढांचे के भीतर सहायता प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा, "कानून अपना काम कर रहा है। घटना में शामिल सभी लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं और गृह मंत्री मामले से जुड़े सभी पहलुओं का ध्यान रखेंगे।
गौरतलब है कि एक जनवरी की शाम को भाजपा विधायक गली जनार्दन रेड्डी के निवास के पास महर्षि वाल्मीकि प्रतिमा अनावरण समारोह से पहले बैनर लगाने को लेकर विवाद के बाद हिंसक झड़पें हुईं। भाजपा और कांग्रेस विधायक नारा भारत रेड्डी के समर्थकों के बीच तनाव बढ़ गया था जिसके बाद हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति, राजशेखर की मौत हो गई थी। पुलिस ने गोलीबारी और झड़पों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित