बेंगलुरु , जनवरी 11 -- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना के क्रियान्वयन को लेकर दी गई बहस की चुनौती स्वीकार कर ली है।

श्री डीके शिवकुमार ने कहा कि वह चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार हैं और श्री कुमारस्वामी को किसी भी टीवी चैनल पर मंच आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, "पार्टी अध्यक्ष को खुद आना चाहिए। मैं किसी छोटे या गौण व्यक्ति से बहस नहीं करूंगा। चाहे सार्वजनिक बहस हो, विधानसभा में चर्चा हो या टीवी डिबेट-जहां भी वह बुलाएं, मैं वहां जाने को तैयार हूं।"आत्मविश्वास जताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें किसी विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि मनरेगा योजना से जुड़ी पूरी जानकारी "उनकी उंगलियों पर" है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके क्षेत्राधिकार में आने वाला कनकपुरा तालुक मनरेगा योजना के तहत 'नंबर वन तालुक' का पुरस्कार प्राप्त कर चुका है और उन्होंने फंड के दुरुपयोग के आरोपों को सिरे से खारिज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित