बेंगलुरु , जनवरी 09 -- केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार पर सार्वजनिक रूप से कड़ा प्रहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री शिवकुमार ने बल्लारी में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर खुले तौर पर अपने मंत्री पद की सीमाओं का उल्लंघन किया है, जो पूरी तरह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है और स्थापित प्रशासनिक प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन है।
श्री कुमारस्वामी ने केवल प्रक्रिया तक ही बात सीमित नहीं रखी। उन्होंने श्री शिवकुमार पर अतिक्रमण, भूमि कब्ज़ा और अन्य मंत्रियों के विभागों में हस्तक्षेप के गंभीर आरोप लगाए। साथ ही, उन्होंने इन आरोपों की तुलना अपने स्वच्छ और निष्कलंक शासन रिकॉर्ड से करते हुए श्री शिवकुमार पर निशाना साधा।
यह तीखी प्रतिक्रिया श्री शिवकुमार के उस विवादास्पद दावे के बाद सामने आई, जिसमें उन्होंने कहा था कि जनता दल (सेक्युलर) भारतीय जनता पार्टी में विलय के करीब है। श्री शिवकुमार को सीधे संबोधित करते हुए श्री कुमारस्वामी ने कहा, "श्री डी.के. शिवकुमार जी विलय की चिंता छोड़ दीजिए और शासन पर ध्यान दीजिए। आप काफी अनुभवी और वरिष्ठ हैं! फिर भी यह छोटी सी बात आपको कैसे नहीं सूझी? आप बल्लारी में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।"इस बीच, श्री डी.के. शिवकुमार राजनीतिक अटकलों को और हवा देते नज़र आए। चामराजपेट से जेडीएस के पूर्व नेता गोविंदराज को कांग्रेस में शामिल कराने के एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने संकेत दिया कि कुमारस्वामी की राजनीतिक कार्यशैली इस ओर इशारा करती है कि भविष्य में जेडीएस और भाजपा का विलय हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस इसका स्वागत करेगी, क्योंकि इससे कर्नाटक की राजनीति में मुकाबला सीधे कांग्रेस बनाम भाजपा का रह जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित