नयी दिल्ली , अक्टूबर 30 -- रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,180 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो पिछले वित्त वर्ष के 1,381 करोड़ रुपये की तुलना में 14.55 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने गुरुवार को वित्तीय परिणामों की घोषणा की। तिमाही के दौरान उसका परिचालन राजस्व 1,975 करोड़ रुपये से 16.81 फीसदी घटकर 1,643 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसकी नयी बिक्री की बुकिंग 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 4,332 करोड़ रुपये रही जिसमें मुंबई में उसके पहले प्रोजेक्ट 'द वेस्टपार्क' की अहम भूमिका रही। साथ ही सुपर-लग्जरी सिग्मेंट का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।

तिमाही की समाप्ति पर कंपनी के पास 7,717 करोड़ रुपये की नकदी थी। इसके अलावा कंपनी ने तिमाही के दौरान 1,485 करोड़ रुपये का लाभांश दिया और 963 करोड़ रुपये का ऋण चुकाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित