लखनऊ , नवंबर 04 -- उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोशल मीडिया (टेलीग्राम/व्हाट्सएप) के माध्यम से डीएलएड परीक्षा अक्टूबर 2025 के प्रश्नपत्र लीक करने वाले संगठित गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन (सिम सहित), एक लैपटॉप, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और डीएलएड परीक्षा प्रश्नपत्र की डिजिटल कॉपी बरामद की है।

एसटीएफ प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में नितिन पांडेय (25) निवासी अलीगढ़ और धर्मेंद्र कुमार (27) निवासी हरिकर्णा भरतपुर थाना इगलास (अलीगढ़) शामिल हैं। प्रवक्ता के मुताबिक सोशल मीडिया ग्रुपों के माध्यम से परीक्षा प्रश्नपत्र और उत्तर पहले से उपलब्ध कराने का दावा कर रहे थे। पूछताछ में अभियुक्त पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि वह अपने भाई के साथ निजी कॉलेज में डीएलएड का शिक्षक है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा से कुछ दिन पूर्व ही नितिन पांडेय से संपर्क कर परीक्षा प्रश्नपत्र का सौदा किया था। नितिन ने 26 अक्टूबर को 3500 रुपये लेकर टेलीग्राम ग्रुप पर प्रश्नपत्र अपलोड कर दिया और परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने का वादा किया।

अभियुक्तों ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बनाकर उन्होंने विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्र विज्ञान, गणित और संस्कृत लीक किए थे। पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों ने अब तक लगभग 50 हजार रुपये की वसूली की है।

एसटीएफ ने बताया कि अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित