हमीरपुर , दिसम्बर 2 -- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रोज रोज लगने वाले जाम से हुई कई मौतों से नाराज जिलाधिकारी ने एनएचआई के सहायक अभियंता को मंगलवार को अपने कार्यालय में फटकार लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा है।

जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने एऩएचआई के चेयरमैन से बात कर कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है। वही एनएचआई को पीडी का कहना है कि ओवरलोड से ही जाम की स्थिति बनती है।

जिलाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यमुना व बेतवा नदी में बाईपास मे बन रहे फोर लेन पुल के न बनने से जिले में जाम के हालात दिनो दिन खराब होते जा रहे है, वही हाईवे का अनुरक्षण कार्य पीएनसी से हटकर जय कंस्ट्रेक्शन को दे दिया गया है। जिससे जाम के हालात और भी खराब हो गये है,हाईवे में केवल तीन मोवाइल टीमे लगायी गयी है,केवल एक क्रेन है जो इधर उधर खडी रहती है संसाधन विहीन एनएचआई के सहायक अभिंयता उमेश कुमार पर डीएम ने जमकर नाराजगी जाहिर की है।

डीएम ने एनएचआई के चेयरमैन संतोष कुमार से फोन पर बताया कि मौरंग खदानों से रोजाना कम से कम दस हजार ट्रक निकलते है जिससे जाम लगता रहता है,मगर एनएचआई के कर्मचारी इस मामले में पूरी तरह लापरवाही बरत रहे है जिससे हालात खराब होते जा रहे है।

जिलाधिकारी ने बताया कि यमुना नदी के बाईपास पुल में जो रुकावट आयी है उसके लिये वह खुद बातचीत कर हल निकालेंगे। उन्होने माना कि इस मामले में लोनिवि के अभियंता लापरवाही बरत रहे है। जिससे पुल का निर्माण रुका हुआ है। एनएचआई के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज यादव ने बताया कि वह हाईवे में क्रेनों की संख्या बढा रहे है,डीएम के आदेशानुसार वह पुल के पास क्रेन को खडा करा देगे। शादी की तिथि में हाईवे जाम हटाने को लेकर कर्मचारियों की संख्या बढा देगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित