नयी टिहरी , नवंबर 04 -- उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल की जिलाधिकारी (डीएम) नितिका खंडेलवाल ने मंगलवार आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग पहुंचकर सरदार सिंह रावत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर 37वें नैनबाग शरदोत्सव का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से उत्पाद भी खरीदे। उन्होंने एनआरएलएम की ओर से 15 लाख 75 हजार रुपये का डमी चेक देवभूमि सीएलएफ न्याय पंचायत म्याणी को प्रदान किया।
कार्यक्रम में पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति नैनबाग की ओर से जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया गया तथा पारंपरिक वेशभूषा में उन्हें सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
सुश्री खंडेलवाल ने सभी को शरदोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सभ्यता और संस्कृति अद्भुत एवं गौरवशाली है। क्षेत्र के लोग अपनी परंपराओं से जुड़कर जिस तरह उसे आगे बढ़ा रहे हैं, वह भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ खेल-कूद को भी जीवन में संतुलन और मानसिक शांति के लिए आवश्यक बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित