श्रीगंगानगर , अक्टूबर 30 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की दो प्रमुख समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन में शहर में बढ़ती मच्छरों की समस्या और किसानों को डीएपी खाद और सिंचाई के पानी की कमी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। कांग्रेस नेताओं ने इन समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की, अन्यथा आगे आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान श्री मिगलानी ने जिला कलेक्टर को बताया कि श्रीगंगानगर शहर कई दिनों से मच्छरों के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित है। शहरवासियों को डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इन बीमारियों से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं। कुछ लोगों की डेंगू के कारण मौत भी हो गयी है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर परिषद द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे जिले में किसान डीएपी खाद की कमी से जूझ रहे हैं, जिसके कारण वे अपनी फसलों की बुवाई समय पर नहीं कर पा रहे हैं। खाद की अनुपलब्धता के साथ-साथ सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी न मिलना भी किसानों की परेशानी बढ़ा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित