बैतूल , अक्टूबर 28 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई विधानसभा क्षेत्र सहित जिले में डीएपी खाद की कमी से किसान परेशान हैं।

रबी फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है, लेकिन किसानों को जरूरत के मुताबिक खाद नहीं मिल पा रही। सोमवार को बड़ी संख्या में किसान सहकारी समिति पर डीएपी खाद लेने पहुंचे, मगर घंटों लाइन में लगने के बावजूद शाम 4 बजे तक उन्हें खाद नहीं मिली।

किसानों का आरोप है कि कुछ समितियां केवल एनपीके खाद ही बांट रही है, जबकि डीएपी का वितरण पूरी तरह बंद है। इससे बुवाई प्रभावित हो रही है और किसान अब खुलेआम नाराजगी जता रहे हैं। कई किसानों ने बताया कि वे कई दिनों से समिति के चक्कर लगा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित