किगाली , नवंबर 28 -- रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे ने गुरुवार को कहा कि वह अफ्रीकी महाद्वीप के मध्य स्थित कांगो लोकतान्त्रिक गणराज्य (डीआरसी) में संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से अमेरिका की ओर से कराए जा रहे शांति समझौते पर हस्ताक्षर को लेकर आशान्वित हैं।

डीआरसी के राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्टों में संकेत दिया गया है कि श्री कागामे और उनके कांगो के समकक्ष फेलिक्स त्सेसीकेदी के बीच यह शांति समझौता दिसंबर की शुरुआत में वाशिंगटन में हस्ताक्षरित हो सकता है।

श्री कागामे ने रवांडा की राजधानी किगाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि समझौते में देरी के लिए रवांडा ज़िम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा, "हम तो यहाँ इंतज़ार कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि शायद दिसंबर की शुरुआत में हम वाशिंगटन में मिलने वाले हैं। हम अभी भी आशावान हैं क्योंकि जो लोग हमें एक साथ ला रहे हैं, उनका इरादा नेक है।"रवांडा के राष्ट्रपति ने ज़ोर देकर कहा कि वह आशावादी बने हुए हैं और उनका मानना है कि शांतिपूर्ण समाधान का एक मौका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित