नयी दिल्ली , नवम्बर 20 -- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और फ्रांस के सेना शस्त्र महानिदेशालय (डीजीए) ने रक्षा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को यहां एक वक्तव्य जारी कर कहा कि यह समझौता कौशल और ज्ञान बढ़ाने के लिए संयुक्त अनुसंधान और प्रशिक्षण कार्यक्रम , परीक्षण , जानकारी के आदान-प्रदान, कार्यशाला और सेमिनार आदि के आयोजन के लिए एक औपचारिक रूपरेखा तैयार करेगा।

डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत और डीजीए के लेफ्टिनेंट जनरल गेल डियाज डी तुएस्टा ने गुरुवार को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत दोनों देशों को उपकरणों , जानकारी और प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित