जालौन , नवम्बर 29 -- उत्तर प्रदेश के जालौन मे झाँसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिरुद्ध कुमार ने शनिवार को एट-कोच रेलखंड का फुट प्लेट निरीक्षण किया। रेल संचालन की सुरक्षा व्यवस्था व तकनीकी पहलुओं की प्रत्यक्ष समीक्षा के उद्देश्य से किए गए। इस निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक ने पटरियों, सिग्नलिंग सिस्टम तथा लोको संचालन से जुड़े बिंदुओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने रेलकर्मियों से संवाद कर रेलवे नियमावली, संरक्षा मानकों और समयबद्ध संचालन को प्राथमिकता में रखने की बात पर जोर दिया।
निरीक्षण के बाद डीआरएम उरई रेलवे स्टेशन पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन 100 फीट ऊँचे राष्ट्रध्वज की प्रगति का जायज़ा लिया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को कार्य समयसीमा के भीतर गुणवत्ता मानकों के साथ फाइनल इंस्टॉलेशन पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्टेशन के कैटरिंग स्टॉलों की जांच करते हुए उन्होंने वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया, ताकि पारदर्शिता, सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके।
यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर मोबाइल चार्जिंग पॉइंट बढ़ाने, प्लेटफॉर्म व प्रतीक्षालयों में पेयजल, प्रकाश व्यवस्था तथा बैठने की सुविधा सुधारने हेतु भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने स्टेशन की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की, विभिन्न प्लेटफॉर्म, शौचालय और प्रतीक्षालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाउसकीपिंग स्टाफ के परिचय पत्रों व उपस्थिति का मिलान भी कराया और आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित