नयी दिल्ली , नवंबर 12 -- राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने "ऑपरेशन बुलियन ब्लेज़" के तहत मुंबई में सोने की तस्करी कर उसे पिघलाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 11.88 किलोग्राम सोना ज़ब्त किया है।
डीआरआई ने आज बताया कि "ऑपरेशन बुलियन ब्लेज़" के तहत मुंबई में सोने की तस्करी, उसे गुप्त भट्टियों में पिघलाने और परिष्कृत सोने को अवैध रूप से ग्रे मार्केट में बेचने में शामिल एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर दस नवंबर को मुंबई में चार गुप्त स्थानों पर सोने को पिघलाने वाली दो अवैध इकाइयों और सोने को अवैध रूप से ग्रे मार्केट में बेचने से जुड़ी दो अपंजीकृत दुकानों की तलाशी ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित