नयी दिल्ली , अक्टूबर 20 -- राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने "ऑपरेशन फायर ट्रेल" के तहत मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह पर Rs.4.82 करोड़ मूल्य के तस्करी के पटाखे ज़ब्त किए।

डीआरआई द्वारा रविवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, डीआरआई अधिकारियों ने न्हावा शेवा बंदरगाह पर चीन से आए और अंकलेश्वर जाने वाले एक 40 फुट लंबे कंटेनर को पकड़ा, जिसमें "लेगिंग्स" होने का दावा किया गया था। तलाशी में पता चला कि कपड़ों की एक ऊपरी परत के पीछे 46,640 पटाखे छिपाए गए थे। अधिकारियों ने 4.82 करोड़ मूल्य की यह पूरी खेप ज़ब्त कर ली।

आगे की तलाशी में कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए, जिससे तस्करी गिरोह की कार्यप्रणाली का खुलासा हुआ। जिसके बाद अधिकारियों ने गुजरात के वेरावल इस गिरोह के एक प्रमुख व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित