ढाका , अक्टूबर 27 -- बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रविवार रात दो छात्रों के गुट मामूली कहासुनी के बाद आपस में बुरी तरह भिड़ गये। इस घटना में करीब 200 छात्र जख्मी हुए और 12 छात्रों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ास्थानीय मीडिया के अनुसार डैफोडिल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (डीआईयू) और सिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच मामूली विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गई। दोनों ओर से पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी हुई, जिससे सोमवार तड़के तक पूरा इलाका तनावपूर्ण बना रहा।घटना की शुरुआत डीआईयू छात्रावास पर तोड़फोड़ से हुई। इसके जवाब में सिटी यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन में तोड़फोड़ की गई और कई वाहनों को आग लगा दी गई।

जानकारों के अनुसार रविवार रात कुछ सिटी यूनिवर्सिटी के छात्र एक जगह बैठे थे। उनमें से किसी एक का थूक वहां बाइक से गुजर रहे डीआईयू छात्र पर जा गिरा। इसी बात पर दोनों समूहों में कहासुनी हो गई। इसके बाद सिटी यूनिवर्सिटी के करीब 50 छात्रों ने डीआईयू छात्रावास पर हमला कर तोड़फोड़ की। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही डीआईयू के छात्र बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए और सिटी यूनिवर्सिटी की ओर बढ़ने लगे। दोनों ओर से पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित