चंडीगढ़ , अक्टूबर 17 -- पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) हरचरण सिंह भुल्लर को चंडीगढ़ की विशेष केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत ने शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को सीबीआई की चंडीगढ़ और दिल्ली की संयुक्त टीम ने श्री भुल्लर को आठ लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि पांच लाख रुपये की पहली किश्त देने के दौरान सीबीआई ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया।

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी भी की, जिसमें लगभग सात करोड़ रुपये की नकदी, सोने के गहने, लग्जरी गाड़ियां, महंगी घड़ियां और अन्य कीमती सामान बरामद किये जाने की जानकारी सामने आयी है। अदालत में सीबीआई ने हालांकि इन बरामदियों का हवाला नहीं दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित