चंडीगढ़ , अक्टूबर 29 -- पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार बिचौलिया कृष्णु को मंगलवार को सीबीआई कोर्ट ने 9 दिन के रिमांड पर भेज दिया।

सुबह सीबीआई टीम ने आरोपी को जेल से कोर्ट में पेश कर 12 दिन का रिमांड मांगा था। सरकारी वकील ने कहा कि कृष्णु की इस केस में अहम भूमिका है। जांच के दौरान एजेंसी को एक डायरी, मोबाइल चैट और लगभग 100 जीबी का डेटा मिला है, जिसमें कई अहम सुराग मौजूद हैं। सीबीआई को यह जांच करनी है कि आरोपी किन-किन लोगों से संपर्क में था और रिश्वत के लेन-देन से जुड़े कौन से पहलू सामने आते हैं।

वहीं आरोपी के वकील गुरबीर सिंह संधू ने विरोध करते हुए कहा कि कृष्णु हॉकी का नेशनल खिलाड़ी है, जो नेताओं और पुलिस अधिकारियों से खेल के कारण संपर्क में रहता है। उन्होंने कहा कि रिश्वत की रकम आरोपी से बरामद नहीं हुई और न ही उसके पास से एक रुपया मिला है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने विचार-विमर्श कर आरोपी कृष्णु को 9 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजने के आदेश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित