मधुबनी , दिसंबर 09 -- अयोध्या-जयनगर- जनकपुर रामायण सर्किट को जोड़ने वाली ट्रेन के संचालन योजना को देखते हुए और उससे जुड़ी सुरक्षा के मद्देनजर बिहार में पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एस. आर. गांधी ने मंगलवार को सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन, आरपीएफ आउट पोस्ट (ओपी) एवं नेपाली रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।

समस्तीपुर के आरपीएफ समादेष्टा आशीष कुमार ने निरीक्षण के बाद बताया कि आरपीएफ पोस्ट का वार्षिक निरीक्षण एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन भविष्य में प्रस्तावित रामायण सर्किट को जोड़ने वाली जनकपुर- अयोध्या ट्रेन के मद्दे नजर डीआईजी का निरीक्षण महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस निरीक्षण में इसमें देखा जा रहा है कि कौन से रक्षात्मक सुधार भविष्य के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि आज नेपाल से सीमावर्ती जयनगर रेलवे स्टेशन होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ, राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। उन्होंने कहा कि डीआईजी ने इस दौरे पर जयनगर के नेपाली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में कस्टम, चेक पोस्ट, रेल यात्रियों के आने-जाने वाले रास्तें, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, सीसीटीवी कैमरे की स्थिति और सुरक्षा पर तैनात एसएसबी जवानों की स्थिति को भी जाना।

इस निरीक्षण के दौरान दरभंगा के इंस्पेक्टर पोखराज मीणा,एसएसबी के इंस्पेक्टर अंकुर कुमार,जीआरपी थानाध्यक्ष गुंजन कुमार, आरपीएफ प्रभारी एएसआई राज कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित