बैतूल , नवंबर 30 -- उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम रेंज प्रशांत खरे ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल का वार्षिक निरीक्षण किया। उनके आगमन पर सलामी गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी वीरेंद्र जैन, एएसपी कमला जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी श्री खरे ने वर्षभर की अपराध समीक्षा लेते हुए रिकॉर्ड सेक्शन, वाहन शाखा, आरमोरी, कंट्रोल रूम, डायल 112, एफएसएल एवं फिंगरप्रिंट शाखा का विस्तृत निरीक्षण किया। अभिलेख संधारण, साफ-सफाई और कार्यालयीन व्यवस्था को उन्होंने संतोषजनक पाया।
उन्होंने त्वरित अपराध निराकरण, लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। साथ ही अस्त्र-शस्त्रों के सुरक्षित भंडारण तथा सरकारी वाहनों के नियमित मेंटेनेंस पर विशेष जोर दिया। डीआईजी श्री खरे ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ करने की हिदायत भी दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित