नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- पूर्वी दिल्ली में शाहदरा जिला के सीमापुरी क्षेत्र में पार्क में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक की बुधवार रात चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान वीरेश (23) के रूप में हुयी है और वह अपने माता-पिता के साथ दिलशाद गार्डन के पॉकेट पी में रहता था। वह अपनी एक दोस्त के साथ दिलशाद गार्डन के डियर पार्क में बैठा था। उसी दौरान वहां तीन से चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पहले उसकी दाेस्त के साथ छेड़छाड़ की और उसके बाद महिला का फोन छीन लिया। जब युवक ने विरोध किया तो उसका भी फोन छीन लिया और उस पर सभी ने चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। वह सीसीटीवी कैमरों का काम करता था।

इस हमले में उसके गले, पेट और छाती में गंभीर घाव हुये और घायल अवस्था में उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित