भोपाल , नवंबर 12 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के चार इमली स्थित सरकारी आवास में रहने वाली डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के घर चोरी की वारदात हुई है। बदमाश उनके सूने मकान के ताले काटकर करीब 10 तोला सोना, कीमती घड़ियों का कलेक्शन, चांदी की पायजेब और अन्य सामान चोरी कर ले गए।
चोरी की घटना के बाद हबीबगंज थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने से आरोपियों के संबंध में अभी कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि अलका सिंह करीब 15 दिन पहले अपने पति के उपचार के लिए केरल गई थीं। इस दौरान मकान बंद था और किसी गार्ड की व्यवस्था नहीं थी। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
मंगलवार को जब अलका सिंह घर लौटीं तो चोरी की घटना का पता चला। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित