शिमला , नवंबर 06 -- केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार को राष्ट्रीय डिजि लॉकर सम्मेलन 2025 में "पीपल फर्स्ट इंटीग्रेशन अवार्ड" से सम्मानित किया हैहिमाचल सरकार के डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन विभाग (डीडीटीएंडजी) को चार नवंबर 2025 को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले डिजि लॉकर 2025 पर राष्ट्रीय कार्यशाला एवं सम्मेलन में 'पीपुल फर्स्ट इंटीग्रेशन अवार्ड' से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार डिजि लॉकर प्लेटफॉर्म पर हिमपरिवार एवं हिमएक्सेस कार्ड के साथ 51 हिमसेवा (ई-डिस्ट्रिक्ट) सेवाओं के सफल एकीकरण को मान्यता प्रदान करता है, जो राज्य की डिजिटल परिवर्तन यात्रा में एक प्रमुख पहल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित