भरतपुर , नवम्बर 30 -- राजस्थान में भरतपुर के अटलबंध थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को मनी लांड्रिंग मामले में वांछित होने का झांसा देकर डिजीटल अरेस्ट करके छह लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि इस मामले में जयपुर के शातिर ठग को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मामराज प्रजापति निवासी छीपों का मौहल्ला, मनोहरपुर, जयपुर उत्तर ने 28 अप्रैल को साईबर क्राइम मुम्बई पुलिस (महाराष्ट्र) का अधिकारी बनकर पीड़ित गजेंद्र को मनी लॉर्डिंग के मामले में वांछित होने की धमकी देकर उससे छह लाख रुपये ऐंठ लिये। उसने गजेन्द्र के वाट्सअप पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) एवं उच्चतम न्यायालय के कुछ फर्जी दस्तावेज भी भेजे।
पुलिस ने बताया कि मामराज करोडों रुपये की ठगी करने वाली कुख्यात एवं शातिर गिरोह का सदस्य है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित