भोपाल , नवम्बर 20 -- मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुरुवार को बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल के डिजिटल डिग्री वेरीफिकेशन पोर्टल का वन क्लिक से शुभारंभ किया। उन्होंने इसे उच्च शिक्षा की बेहतरी और विद्यार्थी हित की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम बताया।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि तकनीक आधारित यह पहल विद्यार्थियों को डिग्री वेरीफिकेशन की जटिल और लंबी प्रक्रिया से राहत देगी। रोजगार, प्लेसमेंट और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं अब सुरक्षित, सरल और कम समय में पूरी हो सकेंगी। उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में तकनीकी नवाचारों को सराहते हुए कहा कि प्रदेश सरकार भी उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय नवाचार कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित