चंडीगढ़ , जनवरी 02 -- हरियाणा सरकार ने जनगणना 2027 के लिए तैयारियां औपचारिक रूप से शुरू कर दी हैं। यह राज्य की पहली पूर्णत डिजिटल जनगणना होगी। इस संबंध में राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की पहली बैठक मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें प्रशासनिक, रसद और परिचालन तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गयी।
श्री रस्तोगी ने कहा कि आंकड़ों की सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए राज्य में सभी प्रशासनिक सीमायें स्थिर कर दी गयी हैं और जनगणना कार्य पूर्ण होने तक इनमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार गृह सूचीकरण और आवास जनगणना का पहला चरण एक मई 2026 से शुरू होगा। जिला स्तर पर तैयारियों को मजबूत करने के लिए उपायुक्तों का एक दिवसीय सम्मेलन शीघ्र आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनगणना 2027 के सफल संचालन के लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय और समय पर निर्णय अत्यंत आवश्यक है। जनगणना अवधि के दौरान अधिकारियों के तबादले नहीं किये जाएंगे तथा जनगणना को मासिक जिला स्तरीय समीक्षा बैठकों के स्थायी एजेंडा में शामिल किया जाएगा।
जनगणना निदेशक ललित जैन ने बताया कि जनगणना 2027 पूरी तरह डिजिटल होगी। पंचकुला, हिसार और फरीदाबाद में मोबाइल एप के माध्यम से 100 प्रतिशत डिजिटल पूर्व-परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिसके लिए राज्य को भारत के महापंजीयक से प्रशंसा मिली है।
पहले चरण में लगभग 60,000 सरकारी कर्मचारियों को गणनाकर्ता और पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि 2027 की जनगणना के लिए राज्य में जिलों, उप-जिलों, शहरी समूहों और गृह सूचीकरण ब्लॉकों की संख्या में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित