अल्मोड़ा/नैनीताल , नवंबर 09 -- उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 24.79 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा ने रविवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इसी साल सात मई को चौखुटिया क्षेत्र में एक मामला सामने आया था। चौखुटिया क्षेत्र निवासी रघुनाथ सिंह नेगी द्वारा तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि साइबर ठगों ने उससे 24.79 लाख की ठगी कर ली।
बताया जाता है कि 23 अप्रैल 2025 को एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आया और मनी लांड्रिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि आपके खाते से गलत तरीके से लेनदेन हो रहा है। यही नहीं आपके नाम से कई एटीएम भी बनाये गये और नकली सिम भी लिये गये हैं। आपकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
फिर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 24.79 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये गये। आरोपियों के खिलाफ थाना चौखुटिया में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(5) एवं 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। चौखुटिया के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
जांच में आये तथ्यों के आधार पर आठ नवंबर को एक आरोपी अक्षय कुमार निवासी 445, इंदिरा आवास कॉलोनी, भांकरी पाली, फरीदाबाद, हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। एक आरोपी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित