श्रीगंगानगर , दिसम्बर 12 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के एक युवक की खेत की डिग्गी में डूबने से मौत हो गयी फिर उसके अंतिम संस्कार से लौटते समय रिश्तेदार की भी सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घमूडवाली थाना क्षेत्र के चक 31-आरबी में रहने वाले युवक मोहनलाल बावरी (31) की बुधवार-गुरुवार रात खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मोहनलाल खेत में काम कर रहा था और पानी निकालने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरी डिग्गी में गिर पड़ा। गुरुवार सुबह उसका शव डिग्गी में तैरता मिला। कल शाम चक 31-आरबी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने आये लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के चक 15-एसपीएम जोगीवाला निवासी सीताराम बावरी (25) अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर चक 31-आरबी पहुंचा और अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद देर शाम घर लौट रहा था। रास्ते में मांझूवास गांव के निकट एक कार ने सीताराम की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर में सीताराम बुरी तरह घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे बच गए। घायल सीताराम को तुरंत श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि उसी कार ने एक अन्य मोटरसाइकिल को भी टक्कर मारी। इस मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित