सहारनपुर , नवंबर 12 -- छह नवंबर की रात्रि में यहां के फेमस मेडिकेयर होस्पीटल के कंसलटिंग फिजिशियन की थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमऊ स्थित अमन विहार कालोनी की मस्जिद वाली गली से जाकिर के मकान पर किराए पर रह रहे डा. आदिल अहमद राथर के करीबियों की पुलिस और खुफिया एजेंसियां सरगर्मी के साथ तलाश में जुटी हैं। इस मकान पर उनकी गिरफ्तारी के बाद से ताला लगा हुआ है।

डा. आदिल अहमद को यह मकान अस्पताल में उनके सहयोगी डा. बाबर ने दिलवाया था। डा. बाबर पास के कस्बा सरसावा के रहने वाले हैं। वह अन्य साथियों के साथ चार अक्टूबर को डा. आदिल अहमद की श्रीनगर में डा. रूकैया के साथ हुए शादी समारोह में भाग लेने भी गए थे। फेमस मेडिकेयर के एमडी मनोज मिश्रा ने यूनीवार्ता को बताया कि उन्होंने शुरूआती जांच के बाद अस्पताल के दो सीनियर चिकित्सकों डा. बाबर और डा. असलम जैदी (रूढ़की) को वापस ड्यूटी पर बुला लिया है। इन दोनों डाक्टरों से पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ की थी। दोनों ने पुलिस को पूरा सहयोग दिया और कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

डा. बाबर ने अस्पताल में आज मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि डा. आदिल अहमद ने अस्पताल के स्टाफ के कुछ लोगों को शादी के कार्ड दिए थे। वह अन्य लोगों के साथ शादी में कश्मीर गए भी थे। उन्होंने कहा कि डा. आदिल अहमद किसी भी तरह से संदिग्ध आतंकी की तरह ना दिखते थे और ना ही कोई आपत्तिजनक व्यवहार करते थे। उनके सब जगह बतौर चिकित्सक रजिस्ट्रेशन हो रखे थे उसी आधार पर उनकी यहां 20 मार्च से नियुक्ति हुई थी।

मनोज मिश्रा ने कहा कि ये सहारनपुर में उत्पन्न हालात से हताश, निराश और खिन्न हैं। उन्होंने सहारनपुर छोड़ने का निर्णय लिया है। उनके पास काफी अन्य जिम्मेदारियां हैं। वे यहां नहीं रहेंगे।

पत्रकारों ने आदिल के किराए के मकान के आसपास के लोगों से गहन पूछताछ कर जो जानकारियां ली हैं। उसमें यह बात सामने आई है कि रात्रि के समय डा. आदिल से मिलने आठ-नौ लोग आते थे और उनके लिए वह आनलाइन खाना मंगाते थे। उस इलाके में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने के कारण पुलिस प्रशासन के लिए यह जानना और अनुमान लगाना मुश्किल है कि डा. आदिल के संपर्क कौन लोग थे। डा. आदिल ने अपनी गिरफ्तारी के बाद कश्मीर की श्रीनगर पुलिस को अपने फरीदाबाद, लखनऊ और सहारनपुर संपर्कों के बारे में सूचित किया था। उसी आधार पर फरीदाबाद से कई गिरफ्तारियां अमल में आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित