उत्तरकाशी , नवम्बर 05 -- प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तरकाशी जनपद में यमुना मां के शीतकालीन प्रवास खरसाली स्थित यमुना मंदिर में पहुंचे और पूजा-अर्चना की तथा लघु प्रयाग गंगनानी में दर्शन एवं स्नान कर धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया।

डा़ विश्वास और महंत शास्त्री ने सनातन की रक्षा के लिए खरशाली से यात्रा का आगाज किया।

उन्होंने देश के सनातनियो को यात्रा में शामिल होने की अपील की। प्रसिद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक व्यक्तित्वों के आगमन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा। श्रद्धालु और स्थानीय लोग ने उनका भव्य स्वागत किया ।

बताया गया कि इनके आगमन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां की हुई थी ।

डा़ विश्वास और महंत शास्त्री ने यमुनोत्री धाम के शीतकालीन मन्दिर खरशाली व गगनानी में माँ यमुना से देश और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित