मऊ , जनवरी 25 -- उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में टेक्निशियन को बंधक बना कर चार डायलिसिस मशीन लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर धर दबोचा।

पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मऊ गाजीपुर मार्ग पर नाकांबदी कर दो शातिर बदमाशों को लूटी गयी चार डायलिसिस मशीनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह मशीन 23 जनवरी की रात आजमी हास्पिटल हकीकतपुरा मऊ से चोरी की गयी थी। आज बदमाश इन मशीन को बेचने के लिये मतूलपुर होकर गाजीपुर जा रहे थे।

बदमाशों की पहचान अमरनाथ दीक्षित और राजकुमार के तौर पर की गयी है। दोनो गोमतीनगर लखनऊ के निवासी है। राजकुमार ने पूछने पर बताया कि वह लखनऊ में कई अस्पतालो का मैनेजमेंट देखता है तथा लोन भी लिया था और काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था तथा उसको पैसे की सख्त जरूरत थी। उसको एक टेक्निशियन विशेष यादव उसने बताया कि मऊ में आजमी हास्पिटल में डायलसिस मशीने रखी गयी है, उसको चुराकर बेचा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित