नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश में डाटा सेंटर और कृत्रिम मेधा (एआई) के क्षेत्र में व्यवसाय सुगमता बढ़ाने के विषय में मंगलवार को यहां संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

श्री गोयल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ' सूचकांक में भारत की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु अधिकारियों के साथ एक सार्थक बैठक आयोजित की।"उन्होंने कहा कि इस बैठक में बातचीत प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करने और भारत को डेटा-संचालित नवाचार एवं विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने पर केंद्रित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित