अमृतसर , दिसंबर 26 -- पंजाब में अमृतसर डाक अधीक्षक(मुख्यालय) प्रवीण प्रसून ने शुक्रवार को कहा कि आम लोगों के आधार कार्ड में सुधार काकाम जल्द से जल्द हो, आधार बनवाने में भाग दौड़ या लम्बी कतार में नही लगना पड़े, इसके लिए अमृतसर डाक मंडल के सभी डाकघरों में आधार काउंटर एक्टिव करने का कार्य किया जा रहा है।

श्री प्रसून ने कहा कि अभी वर्तमान में प्रधान डाक घर अमृतसर में दो काउंटर कार्य कर रहे हैं, साथ ही अमृतसर जिला के अंतर्गत उपडाकघर गांधी बाजार, छेहरटा, गोल्डन टेंपल, गुरुनानकदेव यूनिवर्सिटी, रईया, अमृतसर कचहरी, खालसा कॉलेज, मजीठ मंडी, अजनाला में आधार के काउंटर सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बड़े डाकघरों में 2-3 काउंटर खोले जाएंगे ताकि लोगों को आधार का कार्य करवाने में परेशानी न हो। पार्सल के लिए डाकघर में दी जा रही सुविधा के संदर्भ में बताया कि लोगों को देश विदेश में पार्सल भेजने में उनके समान को अच्छे ढंग से पैक करने के लिए सभी डाकघरों में पार्सल पैकेजिंग की सुविधा उपलब्ध करवायी गयी जो कि काफी कम दरों पर की जाती है ताकि उनका समान सुरक्षित व समय से उनके संबंधी को मिल सके।

प्रवर डाकपाल, अमृतसर धीरज कुमार ने बताया कि अमृतसर प्रधान डाकघर में विदेश भेजने वाले आर्टिकल को बुक करने के लिए विशेष कॉन्टर की व्यवस्था की गयी है, ताकि लोगों को लंबी कतार में न लगना पड़े। बल्क बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को पिकअप की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, ऐसे में उनकी डाक को उनके कार्यालय परिसर से ही डाक कर्मचारी द्वारा पिकअप कर के बुकिंग करवाकर रसीद उन्हें दे दी जाएगी। डाक विभाग ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा विशेष सुविधा देने के लिए प्रयासरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित