अहमदाबाद , अक्टूबर 31 -- भारतीय डाक विभाग ने गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती शुक्रवार को मनायी गयी।
उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर अहमदाबाद में आयोजित एक समारोह में सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो और विचारों पर प्रकाश डाला एवं 'राष्ट्रीय एकता दिवस' शपथ दिलाते हुये डाक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए अपने कतव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।
श्री यादव ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम से लेकर राष्ट्र निर्माण तक, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की भूमिका अतुलनीय रही। उनका अद्वितीय योगदान और अटूट संकल्प सदैव हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा। नव स्वतंत्र देश में राष्ट्रीय एकीकरण के प्रति सरदार पटेल की प्रतिबद्धता ने उन्हें 'भारत के लौह पुरुष' की उपाधि दी, वहीं आधुनिक अखिल भारतीय सेवा प्रणाली की स्थापना में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उन्हें 'भारत के सिविल सेवकों के संरक्षक' के रूप में भी याद किया जाता है।
पोस्टमास्टर जनरल ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' थीम का संदेश देते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों, सिद्धांतों और राष्ट्रप्रेम की भावना को आत्मसात करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि डाक टिकटों के माध्यम से भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को देश-विदेश में प्रसारित करने और युवाओं को जोड़ने में डाक विभाग की अहम् भूमिका रही है। इसी कड़ी में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के एकता नगर में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। भारत रत्न, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का यह दिवस हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित