भोपाल , नवंबर 18 -- मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को बड़ी सुविधा देते हुए अब डाकघरों और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के अधिकृत प्रतिनिधियों (डाकिया/ग्रामीण डाक सेवक) के माध्यम से बिजली बिल भुगतान की व्यवस्था शुरू कर दी है। विशेष बात यह है कि इस सेवा के लिए उपभोक्ताओं से किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कंपनी के अनुसार यह सुविधा शहरी, ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में भी उपलब्ध है। उपभोक्ता अब निकटतम डाकघर में डिजिटल और सुरक्षित तरीके से अपना बिजली बिल जमा कर सकेंगे। डाकिया या आईपीपीबी प्रतिनिधि घर पर आकर भी बिल भुगतान की सेवा दे सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित