नयी दिल्ली , दिसंबर 12 -- देश में म्यूचुअल फंड निवेश को बढ़ावा देने के लिए अग्रणी शेयर बाजार बीएसई ने भारतीय डाक के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया जिसके तहत डाकघरों पर भी म्यूचुअल फंड उत्पादों में निवेश की सुविधा होगी।

शेयर बाजार आधारित म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन में 85 प्रतिशत बीएसई के स्टार एमएफ के जरिये होता है। हर महीने इस प्लेटफॉर्म पर करीब सात करोड़ ट्रांजेक्शन होते हैं।

दोनों संस्थाओं की संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि डाक विभाग के 1.64 लाख डाकघरों के माध्यम से देश के अंतिम छोर तक म्यूचुअल फंड का वितरण और निवेशकों को जागरूक बनाने का काम संभव हो सकेगा। सहमति पत्र पर बीएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदररमन राममूर्ति और डाक विभाग में महाप्रबंधक मनीषा बंसल बादल ने यहां हस्ताक्षर किये।

डाक विभाग के चुनिंदा कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर प्रमाणित म्यूचुअल वितरक के तौर पर तैयार किया जायेगा। इसके बाद वे बीएसई स्टार एमएफ प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को उत्पादों की पेशकश कर सकेंगे और निवेश के बारे में सलाह दे सकेंगे।

यह करार तीन साल तक प्रभावी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित