मुरैना, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय डांडिया कार्यक्रम को बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया था।

जानकारी के अनुसार, मुरैना के राधिका पैलेस होटल के मैरिज गार्डन में पिछले तीन दिनों से महिलाएं और बच्चियां डांडिया नृत्य की रिहर्सल कर रही थीं, जिसकी ट्रेनिंग एक गैर-हिंदू व्यक्ति द्वारा कराई जा रही थी।

कल बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद प्रशासन ने कार्यक्रम की मौखिक अनुमति रद्द कर दी। बताया गया कि अनुमति स्थगित होने के बाद प्रतियोगी महिलाएं और बच्चियां देर शाम कलेक्टर अंकित अस्थाना से उनके बंगले पर मिलीं।

उन्होंने कहा कि नृत्य की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसमें प्रतिभागियों की कोई गलती नहीं है। कलेक्टर ने प्रतिभागियों की अपील पर कार्यक्रम को पुनः अनुमति दी, लेकिन यह शर्त रखी कि कार्यक्रम में कोई भी गैर-हिंदू प्रवेश नहीं करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित