बैतूल , अक्टूबर 20 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में इस बार दीपावली का त्योहार कुछ अलग ही अंदाज़ में मनाया गया। जहां आमतौर पर बच्चे खाकी वर्दी देखकर सहम जाते थे, वहीं इस बार उनके चेहरों पर मुस्कान थी। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन की अनूठी पहल ने इस दीपावली को वाकई खास बना दिया।

बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम जूनावानी की प्राथमिक शाला में पुलिस ने गांव के नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया। फुलझड़ियों की चमक और बच्चों की खिलखिलाहट से पूरा स्कूल जगमगा उठा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी सुनील लाटा, थाना प्रभारी अंजना धुर्वे सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने बच्चों के साथ दीप जलाए, अनार फोड़े और उनके साथ खुशियाँ साझा कीं।

कार्यक्रम में ग्राम सरपंच खिलाड़ी लाल गंगोड, हेडमास्टर सोहनलाल सलामे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विमला अतुलकर, सचिव पप्पू, शिक्षकगण और ग्रामीणजन भी शामिल हुए। 50 से अधिक छात्र-छात्राएं इस "खाकी वाली दीपावली" के साक्षी बने।

कार्यक्रम के दौरान एसपी श्री जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चे को अपने भीतर के उजाले को पहचानना चाहिए और अपने सपनों को मेहनत की रौशनी से साकार करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पटाखों से सावधानी बरतने, पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने और दीपावली को स्वच्छ व सुरक्षित तरीके से मनाने की प्रेरणा दी।

एसपी श्री जैन ने ग्राम सरपंच से भी स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक की यह पहल न केवल दीपावली के दीप जलाने वाली रही, बल्कि पुलिस और समाज के बीच विश्वास और अपनापन का दीप भी प्रज्वलित करने वाली बनी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित