वडोदरा , अक्टूबर 25 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के वडोदरा मंडल के डभोई - बोडेली सेक्शन में ट्रेनों की रफ़्तार बढ़ा दी गयी है।
मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि डभोई - बोडेली सेक्शन में ट्रेनों की गति 75 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। इस गति वृद्धि से ट्रेनों के परिचालन में दक्षता बढ़ेगी तथा यात्रियों को अधिक तीव्र और समयनिष्ठ रेल सेवा का लाभ मिलेगा। वडोदरा मंडल प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे रेलवे लाइन को अवैध रूप से पार न करें, निर्धारित फाटकों या ओवरब्रिज का ही उपयोग करें तथा अपनी सुरक्षा हेतु सावधानी बरतें। तेज गति से गुजरने वाली ट्रेनों के कारण रेलवे ट्रैक के समीप अनावश्यक रूप से ठहरना या चलना अत्यंत खतरनाक हो सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित