सक्ति , अक्टूबर 17 -- छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के डभरा ब्लॉक में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार बीएमओ राजेन्द्र कुमार पटेल ने अपने ही कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 उमेश कुमार चंद्र से यात्रा भत्ता 81,000 पास करने के एवज में 15,000 की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर एसीबी बिलासपुर यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

फिलहाल एसीबी की टीम बीएमओ से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित