नयी दिल्ली , नवंबर 08 -- भारतीय टीम की धाकड़ बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स महिला एकदिवसीय विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के बाद अब रविवार से शुरु हो रहे महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में ब्रिसबेन हीट के लिए खेलती नजर आयेंगी।
ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं के लिए प्रमुख फ्रेंचाइजी-आधारित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का यह 11वां संस्करण रविवार से शुरु हो रहा है। जेमिमा रोड्रिग्स इस बार डब्ल्यूबीबीएल में खेलने वाली एकमात्र भारतीय क्रिकेटर होंगी। उन्हें डब्ल्यूबीबीएल ड्राफ्ट में ब्रिसबेन हीट ने बरकरार रखा है। रोड्रिग्स इससे पहले मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स टीमों के लिए भी खेल चुकी हैं। ब्रिसबेन हीट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मेलबर्न रेनेगेड्स से भिड़ेगी। यह इस सत्र का पहला मैच होगा।
हालांकि, महिला वनडे विश्व कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा इस बार के डब्ल्यूबीबीएल सीजन में हिस्सा नहीं लेंगी। वह पिछले सीजन में मेलबर्न स्टार्स टीम का हिस्सा थीं। भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पिछले सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स का प्रतिनिधित्व किया था, इस बार के ड्राफ्ट के लिए नामांकन नहीं कराया है।
डब्ल्यूबीबीएल के इस सत्र में एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिसबेन हीट, मेलबर्न स्टार्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, पर्थ स्कॉर्चर्स, सिडनी थंडर, सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेन्स सहित कुल आठ टीम में हिस्सा ले रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित