नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- 2026 सीजन के लिए फ्रेंचाइजी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की बड़ी नीलामी से पहले अधिकतम पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर है, जिसकी जानकारी टीमों को दे दी गई है जबकि नीलामी की प्रक्रिया 25 से 29 नवंबर के बीच हो सकती है।
गुरुवार को तमाम फ्रेंचाइजी को भेजे गए ईमेल में डब्ल्यूपीएल ने कहा कि हर टीम अधिकतम तीन कैप्ड भारतीय खिलाड़ी, दो विदेशी खिलाड़ी और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रिटेन कर सकती है। अगर कोई फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उनमें कम से कम एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होना अनिवार्य है।
पहली बार डब्ल्यूपीएल ने फ्रेंचाइजी को "राइट-टू-मैच (आरटीएम)" विकल्प देने का निर्णय लिया है, जिसके तहत टीमें नीलामी में अपने पूर्व खिलाड़ियों को फिर से खरीद सकती हैं, जो 2025 सीजन में उनके साथ थे।
डब्ल्यूपीएल ने नीलामी के लिए 15 करोड़ रुपए की पर्स सीमा तय की है और रिटेंशन स्लैब्स के लिए गाइडलाइन कीमतें भी जारी की हैं। तय स्लैब्स इस प्रकार हैं:3.5 करोड़ - खिलाड़ी 12.5 करोड़ - खिलाड़ी 21.75 करोड़ - खिलाड़ी 31 करोड़ - खिलाड़ी 450 लाख - खिलाड़ी 5अगर कोई फ्रेंचाइजी पांच खिलाड़ियों को रिटेन करती है, तो उसकी पर्स से 9.25 करोड़ रुपए काटे जाएंगे। चार खिलाड़ियों के लिए 8.75 करोड़ रुपए, तीन के लिए 7.75 करोड़ रुपए, दो के लिए 6 करोड़ रुपए और एक के लिए 3.5 करोड़ रुपए घटाए जाएंगे।
फ़्रैंचाइज़ी अधिकतम पांच आरटीएम का उपयोग कर सकती हैं, लेकिन अगर उसने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो आरटीएम विकल्प उपलब्ध नहीं रहेगा। चार खिलाड़ियों के रिटेंशन पर एक आरटीएम, तीन पर दो आरटीएम, दो पर तीन आरटीएम और एक खिलाड़ी पर चार आरटीएम मिलेंगे।
डब्ल्यूपीएल ने यह भी स्पष्ट किया है कि टीमें रिटेंशन स्लैब्स में सूचीबद्ध गाइडलाइन कीमत से अलग राशि पर भी खिलाड़ियों से बातचीत कर सकती हैं, लेकिन अगर वास्तविक भुगतान स्लैब से अधिक हुआ तो अतिरिक्त राशि ऑक्शन पर्स से काटी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित